Pages

Wednesday, August 4, 2021

अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार (चकराता) अगस्त-2021




दिनांक:- 4/08/2021, कोरोना महामारी के इस लम्बे दौर के चलते प्र्देश भर में स्कूल बंद पडे हैं। अपना स्कूल समता निकेतन भी नियमो का पालन करते हुए अन्य स्कूलो की तर्ज पर अपने छात्रो के लिये लगातार वाट्स एप्प के माध्यम से शिक्षा मुहय्या करवा रहा है। बच्चो को आज दिये गये शिक्षण कार्य के कुछ अंश ऊपर दिए गये हैं। 

No comments:

Post a Comment