Pages

Wednesday, August 4, 2021

अपना स्कूल समता निकेतन,जाखाधार परिसर की साफ सफाई , अगस्त-2021,



आज दिनांक-04/08/2021, को समता के अध्यापक श्री चैन सिंह जी व उनके परिवार ने बरसात से परिसर के कमरो में आई सीलन व मकडी जालो आदि की सफाई की। जैसे की हम सभी को मालूम है कि कोरोना महामारी के कारण आजकल अपना स्कूल भी बंद हैं, तो ऐसी स्थिति में सारे कमरे लम्बे समय से बंद ही रहे हैं, बंद कमरो में बारीश से सीलन, मकड्जाल व छत्त से कमरो में चूना झड्ना आम बात हैं। इस लिये बरसात के मौसाम में बंद कमरो की समय समय पर सफाई करना जरुरी हो जाती हैं। 

No comments:

Post a Comment