Pages

Sunday, December 31, 2023

न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय पंचायतीराज प्रशिक्षण, दिसम्बर -2023,




दिनांक:  29/12/2023 से 31/12/2023, तक विकास खण्ड कालसी की डागुरा न्याय पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के कार्मिको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सरस्वती विध्या मंदिर स्कूल माख्टी पोखरी में समता संस्था द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षको द्वारा स्थायी विकास के 17 लक्ष्यो के साथ-साथ 9 थीम,व जी. पी. डी.पी. की विस्तार से जानकारी प्रतिभागियो को प्रदान की गयी। बैच-1 के प्रशिक्षण का जिम्मा समता के मास्टर प्रशिक्षक श्री बालेन्दु जोशी,श्री राजेन्द्र टांक,व राजकीय प्रशिक्षक श्रीमती मोनिका जी ने सम्भाला। और बैच-2 का प्रशिक्षण समता के मास्टर ट्रेनर श्री अनिल पैन्युली, श्री कुंवर सिंह चौहान व राजकीय प्रशिक्षक श्री चतर सिंह तोमर ADO(P) द्वरा सम्पन्न कराया गया।  


 

No comments:

Post a Comment