विकास खण्ड सभागार कालसी में दिनांक 28/12/2023,को पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर समता संस्था के मास्टर ट्रेनरो श्री अनिल पैन्युली,श्री बालेन्दु जोशी, श्री राजेन्द्र टांक ने प्रति-भागियो (प्रशिक्षणार्थियो) को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर बी.पी.डी.पी./जी.पी को अपलोड करना,पंचायत विकास सुचकांक(PDI) ई-गवर्नेंस वाइब्रेट ग्रामसभा,पंचायतो में राजस्व के स्वय के स्रोत(OSR) आदि विषयो पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजकीय प्रशिक्षक श्री महावीर विक्रम सिंह, ADO (P) श्री सी.एस.तोमर समता के निदेशक श्री के.एस. चौहान तथा समता के सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment