दिनांक:- 26/12/2023, विकास खण्ड कालसी में पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के कार्मिको का तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ मा.ब्लॉक प्रमुख कालसी श्री मठोर सिंह चौहान जी द्वारा किया गया। समता संस्था चकराता की ओर से संस्था के निदेशक श्री कुंवर सिंह चौहान ,स. निदेशक श्री सुलतान सिंह रावत व मास्टर ट्रेनर श्री अनिल पैन्युली, मास्टर ट्रेनर श्री बालेन्दु जोशी, मास्ट्रर ट्रेनर श्री राजेन्द्र टांक राजकीय ट्रेनर एवम पर्यवेक्षक ABDO,ADO(P) कालसी समता संस्था का सहायक स्टाफ मा.बी.डी.सी. सद्स्यगण,तथा रेखीय विभागो के कार्मिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment