Pages

Thursday, January 11, 2024

SMTA T I Project Vikasnagar, January-2024,








 दिनांक:09/01/2024,को समता की ORW कु. काज़ल व राजीव गुप्ता जी ने ICTC विकासनगर में पियर के सहयोग से 3 HRG का HIV और VDRL टेस्ट करवया। तथा अस्पताल रोड में व आस-पास के मोहल्लो में जन सम्पर्क किया तथा लोगो को टी.आई.परियोजना की जानकारी दी।

अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में दिनांक 02 जनवरी 2024 से 06 जनवरी 2024 तक सुशिक्षा शिविर का आयोजन।








दिनांक:- 07/01/2024, अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में श्री श्रेय रावत जी व श्रीमती ज्योति रावत जी ने अपना स्कूल के छात्रो के लिए पांच दिवसीय सुशिक्षा शिविर का आयोजन किया, शिविर में ज्योति जी व श्रेय जी ने बच्चो को सीखने व सीखाने की विभिन्न नवीन गतिविधिया बच्चो से करवायी। व खेल-खेल में सीखना, पेड पौधो के द्वारा सीखना आदि विभिन्न नये आयामो का उपयोग करना भी ब्च्चो को भलिभांति सीखाया। पांच दिनो के इस शिविर में बच्चो ने खुश मिजाजी के साथ श्रेय रावत व ज्योति जी से बहुत कुछ ज्ञान अर्जित किया।06जनवरी  को शिविर के समापन्न अवसर पर सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
 

SMTA T I Team Vikasnagar, January-2023.




दिनांक:- 8/01/2023, को डॉक्टरगंज जा कर लोगो को HIV/AIDS,T.B,STI आदि रोगो के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी, तथा इन सभी संक्रमण फैलाने वाले रोगो की रोक-थाम कैसे की जानी चाहिए,आदि की भी जानकारी  दी गयी।आज ही श्री राजीव जी ने कुछ HRG को इंगित करते हुए उन की पहचान की।
 

Monday, January 8, 2024

न्याय पंचायत भंजरा के पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियो व रेखीय विभागो के कार्मिको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण। जनवरी-2024,






 दिनांक: 05/01/2024 से दिनांक: 07/01/2024 तक न्याय पंचायत भंजरा (कालसी) के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के कर्मचारियो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण रा.इ.मीडिएट कालेज पजिटीलानी में आयोजित किया गया। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण समता संस्था चाकता के मास्टर ट्रेनर श्री अनिल पैन्युली, श्री सुलतान सिंह रावत.श्री राजेन्द्र टांक श्री के.एस. चौहान,श्री बालेंदु जोशी जी, ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ली गयी 9 थीमो के आधार पर किया गया तथा जी.पी. डी.पी. को ई- स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना,पंचायतो के राजस्व के स्रोत( ) तथा विभिन्न विभागो के साथ पंचायत विकास योजनाओ का अभिसरण,वाइब्रेंट ग्राम सभा आदि विषयो पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ में राजकीय प्रशिक्षक श्रीमती उर्मिला यादव जी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रतिभागियो को दी,   

SMTA T.I.Project, January-2024.

 

दिनांक:- 05/01/2024 को श्री ओम प्रकाश जी, सहायक निदेशक यूसैक्स व श्री विनोद जी चौखम्बा टी.आई. प्रोजेक्ट प्रबंधक ने समता टी. आई. प्रोजेक्ट विकासनगर में टी.आई. परियोजना के सभी दस्तावेजो का औचक निरीक्षण किया,तथा टी.आई. कार्यकर्ताओ को परियोजना से सम्बंधित विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कु. वर्षा कौशिक, श्रीमती आशा चौहान,कु.काजल आदि लोग मौजूद रहे।  

Thursday, January 4, 2024

न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय पंचायतीराज प्रशिक्षण शिविर न्याय पंचायत मुन्धान,(नागथात) वि.खण्ड कालसी-2024,









 दिनांक: 02//01/2024 से दिनांक:04/01/2024 तक विकास खण्ड कालसी की न्याय पंचायत मुंधान के ग्राम पंचायत स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो एवम रेखीय विभागो के कर्मचारियो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रा.इ.मीडिएट कालेज नागथात में आयोजित किया गया, प्रशिक्षण शिविर में समता संस्था के मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र टांक,श्री कुंवर सिंह चौहान,श्री बालेंदु जोशी,श्री अनिल पैन्यूली सुश्री वर्षा कौशिक तथा राजकीय पर्यवेक्षक एवम प्रशिक्षक श्रीमती बीना चौहान ने प्रतिभागियो को पंचायत विकास सूचकांक (PDI) जी. पी. डी.पी. में 9 थीम में से किसी भी एक या दो थीम को सम्मिलित करने हेतु योजनाओ का प्राथमिकीकरण, e-gramswaraj, विभिन्न विभागो की विकास योजनाओ की जानकारी प्रदान की, और प्रशिक्षण के अन्त में श्री अनिल पैन्यूली जी, राजेन्द्र टांक, जी व के.एस.चौहान जी ने ई-गवर्नेंस, OSR,  e-gramswaraj पोर्टल में जी.पी.डी.पी.को अपलोड करना, व वाइब्रेंट ग्राम सभा आदि विषयो पर जानकारिया प्रदान की। तथा इसी के साथ न्याय पंचायत मुंधान का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया।