Pages

Saturday, March 30, 2024

अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार (चकराता) मार्च-2024,






 आज दिनांक 30/03/2024, को अपना स्कूल समता निकेतन के छात्र छात्राओ का वार्षिक परीक्षा परिणाम Result) अपना स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री चैन सिंह चौहान ने घोषित किया। और सभी छात्रो को अभिभावको के माध्यम से अंक पत्र वितरित किये गए। ऊपर छाया चित्र में बच्चे अपनी मार्कशीट (अंक पत्र) को बडे गौर से निहारते नज़र आ रहे है।आज सुबह से ही बारिश होने के बावजूद भी बच्चे बडे उत्साह के साथ अपने वार्षिक परीक्षा के अंक पत्र (Result Card) लेने अपना स्कूल जाखाधार पहुंचे हैं।

No comments:

Post a Comment