Pages
▼
Monday, April 1, 2024
लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोज़ना (टी.आई.)FSM/MSM, स्वास्थ्य शिविर (सी.बी.एस.कैम्प) मार्च-2024,
दिनांक:- 30/03/2023, को स्थान विनोबा धाम, बाढवाला, विकासनगर में समता टी.आई. परियोजना के सानिध्य में एक सी.बी.एस.कैम्प (स्वास्थ्य शिविर) का अयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र से बहुतायत मात्रा में लोगो ने आ कर प्रतिभाग किया और स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ अर्जित किया। इस शिविर में बहुत सारे FSM / MSM भी आये थे, सभी FSM, MSM की श्री मती आशा चौहान जी ने काउंसलिंग की और डॉक्टर श्री प्रवीन रावत द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर टी.आई. परि.निदेशक श्री के.एस.चौहान, डॉ.प्रवीन सिंह रावत परि. प्रबंधक सुश्री वर्षा कौशिक, काउंसलर श्रीमती आशा चौहान,और ORW श्री राजीव गुप्ता, कु.काज़ल राणा, और कु. सरीता आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment