दिनांक:15/08/1024, को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समता कार्यालय परिसर विकास नगर में समता संस्था के सभी कार्यकर्ताओ ने भी उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। तथा संस्था निदेशक द्वारा ध्वजा(तिरंगा) आरोहण किया गया, निदेशक व सह.निदेशक के सम्बोधन के उपरांत सभी लोगो को मिष्ठान वितरित किया गया,और तत्पश्चात सभी लोगो ने सभागार में जा कर जलपान किया। इति ।
No comments:
Post a Comment