Pages

Friday, August 16, 2024

78 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में ध्वज़ा आरोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम।






दिनांक:15/08/2024, को जहाँ देश भर में लोग स्वतन्त्रता दिवस की 78 वी वर्षगांठ का जश्न बडे धूम धाम से मनाते हुए नज़र आ रहे थे, वही अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में भी अभिभावको और छात्रो ने भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बहुत ही शानदार तरिके से मनया। प्रात: सर्वप्रथम छात्रो ने पूरे मोहल्ले में प्रभात फेरी की, तत्पश्चात ध्वज़ारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और उस के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व मिष्ठान, जलपान तथा सभी लोगो के लिए दोपहर के भोज की व्यवस्था भी की गई थी। इस बार जलपान व दोपहर के भोज़ की व्यवस्था श्री बबलू वर्मा सुपुत्र श्री बर्फिया लाल वर्मा ग्राम समोग के सौजन्य से की गई। समता परिवार की ओर से श्री बबलू वर्मा को बहुत बहुत शुभकामनाये, तथा धन्यवाद। तदोपरांत एस एम सी अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
 

No comments:

Post a Comment