Pages

Thursday, August 8, 2024

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी में 100 क्षय रोगियो को पोषण कीट वितरण।






दिनांक:8/08/2024 से जनपद उत्तरकाशी में सहयोगी संस्था समता चकराता ने गत माह की भांति इस मह भी जनपद के चिन्हित 100 क्षय रोग  से पीडित लोगो को पोषण कीट वितरित किये जा रहे हैं। पोषण कीट प्राप्त कर रहे सभी क्षय रोग पीडित बहुत प्रसन्न नज़र आ रहे हैं।इस अवसर पर समता संस्था के निदेशक श्री के.एस. चौहान, कु. काज़ल राणा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

No comments:

Post a Comment