Tuesday, March 14, 2023
विकास खण्ड स्तरीय दो दिवसीय पंचायतीराज़ प्रशिक्षण शिविर बी.आर.सी.सभागार नानई, मोरी (उत्तरकाशी) मार्च-2023.
दिनांक:- 05 व 06 मार्च-2023,को बी.आर.सी. सभागार नानई, मोरी में विकास खण्ड मोरी की सभी ग्राम पंचायतो से आए हुए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो हेतु समता, चकराता द्वारा दो दिवसीय पंचायतीराज़ प्रशिक्षण का आयोज़न किया गया, दोनो ही दिन उपस्थित सभी प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण में सराहनीय योगदान रहा।तथा प्रशिक्षण सफलता पूर्वक समपन्न हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment