Saturday, October 19, 2024

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत जनपद उत्तरकाशी में 100 क्षय रोगियो को पोषण कीट का वितरण।










दिनांक: 18/10/2024, से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी के सभी विकासखण्डो से चयनित 100 क्षय रोग से पीडित व्यक्तियो को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की    सहयोगी संस्था समता चकराता द्वारा पोषण कीट वितरित किए गये। इस अवसर पर समता संस्था के    निदेशक श्री के.एस.चौहान, कार्यक्रम की पर्यवेक्षक कु. काज़ल राणा व स्वास्थ्य केन्द्रो के कर्मचारी गण    उपस्थित रहे।  
 

ग्राम पंचायत बडकोट माफी में बाल सभा हेतु पंचायत स्तरीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण विकासखण्ड डोईवाला। दिनांक: 25-26 सितम्बर-2024.

















 

ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सभा का दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण। दिनांक: 25 व 26 सितम्बर-2024.








 दिनांक: 25 व 26 सितम्बर को ग्राम पंचायत स्तरीय महिला सभा हेतु क्षमता निर्माण प्रशिक्षण  समता चकराता की प्रशिक्षक टीम द्वारा ग्राम पंचायत बडकोट माफी वि.खण्ड  डोईवाला में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर प्राशिक्षक टीम से श्री के.बी.शाह, श्री बालेंदु जोशी, श्री एस.एस.रावत, कु. काज़ल राणा व राजकीय प्राशिक्षक के रुप में सुश्री स्वाति तिवारी वि.पी.डी.ओ. बडकोट माफी मौजूद रहे। 

Friday, October 18, 2024

ग्राम पंचायत बडासी वि.खण्ड रायपुर में बाल सभा क्षमता निर्माण प्राशिक्षण, दि. 21-22 सितम्बर-2024.








 

ग्राम पंचयात स्तरीय महिला सभा का दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण। माह सितम्बर-2024-25.








दिनांक 21 व 22 सितम्बर को ग्राम पंचायत बडासी विकासखण्ड रायपुर व ग्राम पंचायत बृनाड विकासाखण्ड चकराता में समता चकराता के द्वारा महिला सभा का क्षमता निर्माण प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। 
 

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज़ अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय बाल सभा व महिला सभा हेतु दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण, माह सितम्बर-2024-25.







 दिनांक: 23 व 24 सितम्बर को विकासखण्ड डोईवाला व विकासखण्ड चकराता में बाल सभा एवम महिला सभा हेतु विकासखण्ड स्तरीय दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण समता  चकराता द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। 


राष्ट्रीय ग्राम स्वराज़ अभियान के अंतर्गत महिला सभा एवम बाल सभा हेतु विकासखण्ड स्तरीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण-2024-25,











दिनांक: 19 व 20 सितम्बर-2024 को विकासखण्ड चकराता व रायपुर में समता संस्था चकराता द्वारा महिला सभा व बाल सभा हेतु दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न ग्राम पंचायतो के प्रधान शिक्षा समिति  व स्वास्थ्य समिति के सभापति  के अलावा महिला स्वम सहायता समूहो के अध्यक्ष शामिल हुए। उपर्युक्त प्रशिक्षण को सम्पन्न कराने हेतु समता, चकराता द्वारा दो प्रशिक्षण टीमे गठित की गई। विकासखण्ड चकराता में श्री अनिल पैन्युली, श्री कुंवर सिंह चौहान व सुश्री वर्षा कौशिक ने प्रशिक्षण सम्पन्न कराया, और रायपुर विकासखण्ड में श्री कुंज़ बिहारी शाह, श्री बालेंदु जोशी, श्री सुलतान सिंह रावत व कु. काज़ल राणा ने प्रशिक्षण सम्पन्न कराया।