Wednesday, September 14, 2022
Apna School Smta Niketan Jakhadhar, Chakrata, Sep.2022.
अपना स्कूल जाखाधार में दिनांक: 7/09/2022, को दो वॉलेंटियर श्री विकास तोमर व श्री सोनू राणा हिमांशु रावत के साथ 4 दिन के लिये अपना स्कूल जाखाधार गये। इन दोनो ने बच्चो को पढाने-लिखाने में सहयोग के अलावा बच्चो के साथ खेल खेले और शिक्षण सम्बंधी खूब बात चीत की। और इन्होने सभी बच्चो को बिस्कुट के पैकेट भी वितरित किये। एक दिन एक छोटे से बच्चे ने अपने घर से चचिण्डे की सब्ज़ी ला कर स्कूल में अपने गुरुजनो को दी, सब्जी का थैला स्कूल में देते हुए बच्चा बहुत खुश था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment