Saturday, September 3, 2022

समता निकेतन की फूलवारी वाटिका की निराई व सफाई करते हए जी.एस.ए.युनिवर्सिटी के छात्र छात्राए।




 दिनांक- 01 सितम्बर 2022 को जी.एस.ए.युनिवर्सिटी के छात्रो ने समता परिसर जाखाधार में फूलो की क्यारियो की निराई गुडाई तथा खरपत्तवार की सफाई की, और मध्यांतर के समय समता निकेतन के छात्रो को चाउमिन बना कर खिलाई। ये सभी छात्र  02 सितम्बर को समता निकेतन से नोइडा के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment