दिनांक: 6/01/2024, को ठेकेदार श्री बर्फ सिंह चौहान जी और समता के निदेशक श्री के.एस.चौहान ने समता निकेतन परिसर में पहुंच कर वहाँ पर जो कार्य करवाए जाने है उन का जायजा लिया। जैसे पाइप लाइन कहाँ से कहाँ तक बननी हैं और गेस्ट रुम की छत्त की मरम्मत कैसे की जानी हैं आदि बिंदुओ पर चर्चा की। और गेस्ट रुम के छत्त की मरम्मत का कार्य शुरु किया।
No comments:
Post a Comment