दिनांक: 07/01/2025, को अपना स्कूल समता निकेतन में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन निदेशक समता के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्व प्रथम प्रधानाध्यक जी ने स्कूल में चल रहे शिक्षण गति विधियो की जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल नियमित तरिके से सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा हैं। और हमारा निरंतर प्रयास है कि हमारे स्कूल का प्रत्येक बच्चा पढाई-लिखाई में बेहतर प्रदर्शन कर सके। इस के लिए हम सरकारी स्कूलो में मिलने वाले अवकाश से भी कम अवकाश अपने छात्रो को दे रहे हैं, और पढाई में कमजोर बच्चो को अतिरिक्त कक्षा का भी संचालन कर रहे हैं। इसके बाद उन्होने कहा कि अभिभावक बच्चो को स्कूल भेजने से पहले बच्चे के बैग को देख लेना चाहिये कि बैग में कॉपी, पेंसिल, रब्बड आदि सब कुछ है या नहीं। जो समान नही है उसे दे देने का कष्ट करे। ताकि बच्चे के शिक्षण में बाधा न आए। तत्पचात निदेशक जी ने अभिभावको को सलाह दी कि वे सभी लोग मिल कर स्कूल संचालन हेतु कुछ अंशदान जुटाने का प्रयास करे, अगर कोई भी दान दाता स्कूल संचालन में आर्थिक सहयोग करने को तैयार है तो उन्हे प्रधानाध्यापक से मिलने को कह दे। और वर्तमान समय में स्कूल में जो सहायक शिक्षिका रखी गई है उस का वेतन रु. 2000/- निदेशक समता स्वय वहन कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि भविष्य में यह स्कूल आत्म निर्भर बने, और अपने आर्थिक संसाधनो से संचालित हो सके। और जो अभिभावक समय पर मासिक शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं उन से अनुरोध है कि वे सभी अति शीघ्र सम्पूर्ण धनराशि स्कूल में जमा करने की कृपा करे। तथा सभी अभिभावको को सलाह कर के, प्रति माह कुछ अंशदान एकत्र कर के सहायक शिक्षिका के वेतन हेतु स्कूल को देने का प्रयास करना चाहिए। इति,
No comments:
Post a Comment