Wednesday, March 12, 2025

वन प्रभाग चकराता के सेलीगाड जलागम क्षेत्र के अंतर्गत गांवो में महिला स्वयम सहायता समूह का गठन।- 2025





वन प्रभाग चकराता के सौजन्य से सेलीगाड जलागम क्षेत्र में समता संस्था चकराता द्वारा  ग्राम कुन्ना- टिपराड व माखटी में महिला संगठन के विकास हेतु महिला स्वयम सहायता समूहो का गठन कर उन्हे संगठित हो कर कार्य करने व आर्थिक रुप से सशक्त होने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समता चकराता के सहायक निदेशक श्री एस.एस.रावत, प्रशिक्षक श्री पवन आर्य, व चकराता वन प्रभाग, चुराणी के वन दरोगा श्री अतर सिंह, वन आरक्षी तोमर जी, तथा सम्माननीय गांववासी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment