Tuesday, March 11, 2025
वन प्रभाग चकराता के सेलीगाड जलागम क्षेत्र में महिला स्वयम सहायता समूहो का गठन। 2025,
वन प्रभाग चकराता के सौजन्य से लखवाड जल विध्युत परियोजना के कैट प्लान के अंतर्गत समता संस्था चकराता द्वारा सेलीगाड जलागम क्षेत्र के ग्राम हयौ-टगरी व घिंघऊ-कैत्री गांवो में महिला स्वयम सहायता समूहो का गठन किया गया। समूहो में जुडने वाली महिलाओ को स्वरोज़गार के माध्यम से आर्थिक रुप से सशक्त होने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर समता संस्था के सहा.निदेशक श्री एस.एस.रावत, प्रशिक्षक श्री पवन आर्य तथा वन प्रभाग चकराता, चुराणी के वन दरोगा श्री अतर सिंह व ग्रामवासी गण उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment