Wednesday, March 12, 2025

लखवाड जल विध्युत परियोज़ना के कैट प्लान क्षेत्र में फ़लदार पौधो का वितरण।- 2025,






दिनांक: 10,11 मार्च 2025 को लखवाड जल विध्युत परियोज़ना के कैट प्लान क्षेत्र में वन प्रभाग मसूरी के सौज़न्य से समता संस्था चकराता द्वारा कैम्पटी व देवलसारी रेंज के 18 गांवो में आडू ( सहारनपुर प्रभात) पुलम,नाशपाती अखरोरोट,बाबुगोसा, व सेब (डेलिशियस रेड) प्रजाति के लगभग 2750 पौधे वितरित किये। और ग्राम वासियो को बागवानी में रुचि लेने की सलाह दी, जिससे लोगो का आर्थिक विकास हो सके। इस अवसर पर समता संस्था के निदेशक श्री कुंवर सिंह चौहान, समता के बोर्ड सद्स्य श्री अनिल पैन्यूली और सम्माननीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment