दिनांक:- 24/08/2021, अपना स्कूल समता निकेतन अपने छात्रो को व्हट्स एप के माध्यम से लगातार अपनी सेवाये दे रहा हैं। छात्र भी घर बैठे अपना शिक्षण कार्य प्रति दिन पूरा कर के स्कूल को भेज रहे हैं। लेकिन छात्रो को स्कूल खुलने का बेसबरी से इंतजार हैं। वे चाहते हैं की जल्दी स्कूल खुल जाये।
Tuesday, August 24, 2021
अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार, चकराता, अगस्त-2021
दिनांक:- 24/08/2021, अपना स्कूल समता निकेतन अपने छात्रो को व्हट्स एप के माध्यम से लगातार अपनी सेवाये दे रहा हैं। छात्र भी घर बैठे अपना शिक्षण कार्य प्रति दिन पूरा कर के स्कूल को भेज रहे हैं। लेकिन छात्रो को स्कूल खुलने का बेसबरी से इंतजार हैं। वे चाहते हैं की जल्दी स्कूल खुल जाये।
Tuesday, August 17, 2021
स्वतन्त्रता की 75वी वर्ष गांठ के पावन अवसर पर लिल फार्म, धूलकोट (देहरादून) में जश्न मनाते हुए छात्र, अगस्त-2021.
लिल फार्म धूलकोट ने स्वतन्त्रता दिवस की 75 वी वर्ष गांठ अपने प्रशिक्षणार्थियो के साथ बडे उत्साह के साथ मनाई। इस शुभ अवसर पर समता के निदेशक डॉ. एस.के.श्रीवास्तव जी को लिल फार्म धूलकोट ने मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था, डॉ श्रीवास्तव जी ने कृषि से सम्बंधित अनेक जानकारिया छात्रो के साथ साझा की, तथा उन्हे शिक्षण प्रशिक्षण के प्रति उत्साहित किया। ऊपर चित्र में छात्रो को सम्बोधित करते हए डॉ. श्रीवास्तव जी,अपने अन्य सहयोगियो के साथ्।
Sunday, August 15, 2021
75th, Independance Day celebration Apna School Smta Niketan,Jakhadhar, Chkrata.2021.
दिनांक:- 16/08/2021. गत दिवस अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में 75वा स्वतंत्रता दिवस समता के स्टाफ ने स्कूल बंद होने की वजह से अपने पडोस के अभिभावको व महिला समूह को साथ ले कर मनाया। महिला समूह की अध्यक्षा के द्वारा ध्वजारोहण नियत समय पर राष्ट्रगान के साथ किया गया, तथा आजादी की 75 वी वर्षगांठ के परिपेक्ष में लोगो को अवगत कराया।
Friday, August 13, 2021
Remembering Kundan
Today in a simple and heartfelt ceremony, we remembered Kundan, his sterling qualities and paid his gratuity cheque ( Rs 4,32,760/-) to his wife Ms Nisha, in presence of his two sons, Vijay and Ashish- and two of SMTA well wishers: Sardar Inder Singh ji and Rawat ji (from Rupsagar Studio). We all recalled and shared poignant stories about Kundan, prayed for the peace of his soul and wished his family all the best in life.
Wednesday, August 4, 2021
अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार (चकराता) अगस्त-2021
दिनांक:- 4/08/2021, कोरोना महामारी के इस लम्बे दौर के चलते प्र्देश भर में स्कूल बंद पडे हैं। अपना स्कूल समता निकेतन भी नियमो का पालन करते हुए अन्य स्कूलो की तर्ज पर अपने छात्रो के लिये लगातार वाट्स एप्प के माध्यम से शिक्षा मुहय्या करवा रहा है। बच्चो को आज दिये गये शिक्षण कार्य के कुछ अंश ऊपर दिए गये हैं।
अपना स्कूल समता निकेतन,जाखाधार परिसर की साफ सफाई , अगस्त-2021,
आज दिनांक-04/08/2021, को समता के अध्यापक श्री चैन सिंह जी व उनके परिवार ने बरसात से परिसर के कमरो में आई सीलन व मकडी जालो आदि की सफाई की। जैसे की हम सभी को मालूम है कि कोरोना महामारी के कारण आजकल अपना स्कूल भी बंद हैं, तो ऐसी स्थिति में सारे कमरे लम्बे समय से बंद ही रहे हैं, बंद कमरो में बारीश से सीलन, मकड्जाल व छत्त से कमरो में चूना झड्ना आम बात हैं। इस लिये बरसात के मौसाम में बंद कमरो की समय समय पर सफाई करना जरुरी हो जाती हैं।
Tuesday, August 3, 2021
समता निकेतन में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया | जुलाई-2021,
दिनाँक 24/07/2021 को समता निकेतन परिसर जाखाधार,चकराता में हैस्को संस्था के द्वारा समता को 15 फलदार पौधे भेंट किए गये | जिनमें से 3आम ,5 लीची 2अनार 5 नींबू के हैं |ये सभी पौधे समता परिसर में श्री चैन सिंह जी व उनके सुपुत्र आशीष ने बड़ी मेहनत से सावधानी पूर्वक रोप दिये हैं |
Monday, August 2, 2021
दिनाँक -2/08/2021/ समता को जल जीवन मिशन के द्वारा विकास खण्ड चकराता में 12 गाँव और कालसी विकास खण्ड में 18 गाँव जल जीवन मिशन के कार्यो को सम्पादित करने हेतू आवंटित किए गये हैं | संस्था सभी चयनित ग्राम पंचायतों के सहयोग से सभी ग्राम पेय जल व रख रखाव समितियों के सहयोग हेतू अगस्त 2021 से क्रियान्वयन शुरू करने जा रही हैं| जल जीवन मिशन ने समता को इस पुण्य कार्य के लिए सहयोगी बनाया,इस के लिए समता जल जीवन मिशन का आभार व्यक्त करती हैं | तथा उम्मीद करते हैं की 30 गाँव जो समता को मिले हैं, उन सभी में समता सफलता पूर्वक अपना कार्य पूर्ण करेगी। धन्यवाद।