दिनांक: 23/08/2024 को डॉ. भवानी सिंह अपर महानिदेशक, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) भारत सरकार समता टी.आई.(लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना) विकासनगर के दो दिवसीय दौरे पर आये, उन के साथ (USACS) उत्तराखण्ड के सहायक निदेशक (प्रीवेंशन) श्री संजय बिष्ट जी व श्री अनिल पैन्यूली जी भी आये थे।समता टीम द्वारा उपर्युक्त सभी लोगो का समता परिसर में अभिनंदन स्वरुप स्वागत किया, तथा जलपान के पश्चात श्री भवानी सिंह जी को समता की टी.आई.टीम ने क्षेत्र में टी.आई. परियोजना के तहत चल रही गतिविधियो से अवगत करवाया तथा संगठन के बारे में भी उन्हे विस्तार से जानकारी दी गई। और डॉ. सिंह ने भी समुदाय के सदस्यो व समता टी.आई.टीम के सदस्यो/कार्यकर्ताओ के साथ कार्यक्रम की गतिविधियो पर गहन विचार विमर्श किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुधार के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। तदोपरांत उन्होने समता परिसर विकासनगर में कम्युनिटी सदस्यो तथा समता टी.आई. टीम के साथ मिल कर एक पौधे का भी रोपण किया।तथा समता टीम द्वारा महासू देवता मुख्य मंदिर हनोल की एक सुंदर पेंटिंग स्मृति चिन्ह स्वरूप ADG डॉ.सिंह को भेंट की गई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री के.एस.चौहान, श्री अनिल पैन्यूली, परियोजना प्रबंधक सुश्री वर्षा कौशिक,काउंसलर सुश्री राधिका तोमर, लेखा प्रबन्धक(M&E) श्रीमती जूही थापा, ORW सुश्री बाला राणा, श्री राजीव गुप्ता, तथा सभी पीयर ऐजुकेटर और अन्य समता के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इति..
Tuesday, August 27, 2024
Friday, August 16, 2024
78 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर समता कार्यालय भीमावाला, विकासनगर में तिरंगा ध्वज़ारोहण।
दिनांक:15/08/1024, को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समता कार्यालय परिसर विकास नगर में समता संस्था के सभी कार्यकर्ताओ ने भी उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया। तथा संस्था निदेशक द्वारा ध्वजा(तिरंगा) आरोहण किया गया, निदेशक व सह.निदेशक के सम्बोधन के उपरांत सभी लोगो को मिष्ठान वितरित किया गया,और तत्पश्चात सभी लोगो ने सभागार में जा कर जलपान किया। इति ।
78 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में ध्वज़ा आरोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम।
दिनांक:15/08/2024, को जहाँ देश भर में लोग स्वतन्त्रता दिवस की 78 वी वर्षगांठ का जश्न बडे धूम धाम से मनाते हुए नज़र आ रहे थे, वही अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार में भी अभिभावको और छात्रो ने भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बहुत ही शानदार तरिके से मनया। प्रात: सर्वप्रथम छात्रो ने पूरे मोहल्ले में प्रभात फेरी की, तत्पश्चात ध्वज़ारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और उस के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व मिष्ठान, जलपान तथा सभी लोगो के लिए दोपहर के भोज की व्यवस्था भी की गई थी। इस बार जलपान व दोपहर के भोज़ की व्यवस्था श्री बबलू वर्मा सुपुत्र श्री बर्फिया लाल वर्मा ग्राम समोग के सौजन्य से की गई। समता परिवार की ओर से श्री बबलू वर्मा को बहुत बहुत शुभकामनाये, तथा धन्यवाद। तदोपरांत एस एम सी अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
Thursday, August 8, 2024
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद उत्तरकाशी में 100 क्षय रोगियो को पोषण कीट वितरण।
दिनांक:8/08/2024 से जनपद उत्तरकाशी में सहयोगी संस्था समता चकराता ने गत माह की भांति इस मह भी जनपद के चिन्हित 100 क्षय रोग से पीडित लोगो को पोषण कीट वितरित किये जा रहे हैं। पोषण कीट प्राप्त कर रहे सभी क्षय रोग पीडित बहुत प्रसन्न नज़र आ रहे हैं।इस अवसर पर समता संस्था के निदेशक श्री के.एस. चौहान, कु. काज़ल राणा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)