Sunday, July 26, 2020

समता निकेतन जाखाधार में वृक्षारोपण दिनांक-25/07/2020



दिनांक 24/07/2020 को डा. एस.के.श्रीवास्तव जी व हिमांशु रावत जाखाधार समता निकेतन के बगीचे हेतु अमरुद व नीम्बू के 70 पौधे लेकर गये, इन पौधो को अगले दिन 25 जुलाई को बगीचे की खाली जमीन पर रोप दिया गया। कुछ वर्षो बाद जब ये पौधे बडे होकर फल देंगे तो स्कूल के बच्चे व शिक्षक खूब फलो का मजा ले सकेंगे। डा. श्रीवास्तव जी,हिमांशु, विरेन्दर व सीता राम जी की इस मेहनत का फल स्कूल के बच्चो को भविष्य में आवश्य मिलेगा ।   धन्यवाद ।

2 comments:

  1. यह देख कर बहुत खुशी हुई कि आपने फलों के पौधे रोपे हैं। मुझे यह स्कूल और ये जगह बहुत अच्छे लगते हैं एवं मुझे यकीन है कि अब ये जगह और भी सुन्दर लगने लगेगी।

    ReplyDelete
  2. This looks so heavenly and I am sure every child is enjoying fruits directly from trees

    ReplyDelete