Monday, August 24, 2020
Sarigad Watershed WIW (Women in Watershed) August 2020.
सारीगाड जलागम एरिया मेें किसानो नेे दुुुुुुुुधारु पशुु पालन पर अधिक रुचि दिखाई हैैै।क्षेत्र से प्रतिदिन 250 लिटर से अधिक दूध आंचल डेरी को बेचा जा रहा है, आंचल डेरी पशु पलको से 30 से 40 रुपये प्रति लिटर दूध खरीद रही है। क्षेत्र की अधिकतर महिलाये पशु पालन का कार्य करती है, पशुओ के लिये घास, चारा पत्ति आदि की व्यवस्था, तथा पशुओ को चरान चुगान के लिये ले जाना व दुधारु पशुओ से दूध निकलना आदि कार्य अक्सर गांव मे महिलाये ही किया करती है। यानि ये कहना उचित होगा कि पशु पालन मे पुरूषो से अधिक भागीदारी महिलाओ की रहती है, तथा पशु पालन से परिवार को होने वाले आर्थिक लाभ मे महिलाओ की भूमिका को भी हमे सदैव याद रखना होगा।
Monday, August 17, 2020
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर समता निकेतन में ध्वजारोहण्।
दिनांक- 15/अगस्त/2020. स्वतन्त्रता दिवस केे शुुुभअवसर पर समता निकेतन परिसर जाखाधार चकराता मेें शिक्षको व समता केे अन्य कार्यकर्त्ताओ नेे तिरंगा फहराया।
Sunday, August 16, 2020
Tuesday, August 11, 2020
सारीगाड जलागम के अंतर्गत W.I.W.प्रोजेक्ट का कार्य शुरू ...
दि0 12/08/2020, सारीगााड जलागम के अंतर्गत मताडी व खिरमू मेंं कंपित खाई (Staggered Trenches) बनाने का कार्य अगस्त केे प्रथम सप्ताह में शुुुुुरू कर दिया गया था। चित्र में ग्रामवासी जलागम क्षेत्र में कार्य करते हुए।
Thursday, August 6, 2020
समता निकेतन जाखाधार में वृक्षारोपण जुलाई- 2020,
समता निकेतन जाखाधार बगीचे मेें अमरुद व निम्बू केे पौधो को पानी देेेेेतेे हुुुुये सीताराम जी व चैैैन सिह जी,
Wednesday, August 5, 2020
सारीगाड जलागम की स्वीकृति- जून/2020,
दिनांक 22/06/2020, समता ने कुछ महा पूर्व अपने पुरानी प्रोजेक्ट पार्टनर (सहयोगी) संस्था मानोस उन्नीदास,स्पेन को उत्तरकाशी जनपद के सारीगाड क्षेत्र के दो गांव मताडी व खिरमु हेतु जलागम का प्रोजेक्ट जो भेजा था, उस की मानोस उन्नीदास स्पेन से समता को स्वीकृति मिल गई है। और साथ ही प्रोजेक्ट की प्रथम किस्त भी जारी कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट में समता ने महिला भागीदारी बढाने व महिलाओ के चहुमुखी विकास पर बल दिया हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)