Monday, August 24, 2020
Sarigad Watershed WIW (Women in Watershed) August 2020.
सारीगाड जलागम एरिया मेें किसानो नेे दुुुुुुुुधारु पशुु पालन पर अधिक रुचि दिखाई हैैै।क्षेत्र से प्रतिदिन 250 लिटर से अधिक दूध आंचल डेरी को बेचा जा रहा है, आंचल डेरी पशु पलको से 30 से 40 रुपये प्रति लिटर दूध खरीद रही है। क्षेत्र की अधिकतर महिलाये पशु पालन का कार्य करती है, पशुओ के लिये घास, चारा पत्ति आदि की व्यवस्था, तथा पशुओ को चरान चुगान के लिये ले जाना व दुधारु पशुओ से दूध निकलना आदि कार्य अक्सर गांव मे महिलाये ही किया करती है। यानि ये कहना उचित होगा कि पशु पालन मे पुरूषो से अधिक भागीदारी महिलाओ की रहती है, तथा पशु पालन से परिवार को होने वाले आर्थिक लाभ मे महिलाओ की भूमिका को भी हमे सदैव याद रखना होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment