Tuesday, January 26, 2021

Republic Day

 


सभी ग्रुप के सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम🙏🙏कल हम गणतंत्र दिवस मनाने अपने स्कूल समता जाखाधार में गए और अपने छोटे छोटे भाई बहनों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया (क्षमा चाहूँगा मैं उन सभी अपने गुरुजनों से जिन्हें हम फोन कॉल कर नहीं बुला सके) सबसे पहले प्रभात फेरी निकाली गई उसके बाद ध्वजारोहण किया गया उसके बाद बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए जैसे कि हमारे समय पर भी हुआ करते थे बहुत अच्छा लगा हमने अपने बचपन की यादों को ताजा किया। बहुत सारे लोग कल समता जाखाधार में उपस्थित हुए जिनका मैं हार्दिक धन्यवाद करना चाहता हूँ और साथ ही बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगा समता स्कूल के श्रीमान डायरेक्टर महोदय और श्रीमान गुरुजी को जिन्होंने बच्चों को इतने अच्छे से तैयार किया है, मैं इस सबका श्रेय समस्त समता स्टाफ को देना चाहता हूँ जिन्होंने समता को आगे बढ़ाया है । हमारी जब कल समता में मीटिंग हुई तो सभी ने कहा कि यहाँ पर टीचर की कमी है एक ही टीचर है जिन पर कि अकेला एक ही टीचर होने के नाते काफी जिम्मेबारी बढ़ जाती है तो उन्होंने और टीचर्स की मांग की, तो अब बात रही समता स्टाफ की, टीचर रखें भी तो कैसे टीचर को रखने के लिए पैसे की जरूरत होती है जो कि समता के पास पर्याप्त नहीं है, अब यहाँ पर सवाल एक ही उठता है कि समता में टीचर आये तो आये कैसे उस बारे में हम समस्त समता में पढ़े हुए सभी लोगों को सोचना है कि हम इस कमी को कैसे दूर कर सकते हैं, मुझे आशा और विश्वास है कि कल की मीटिंग में हम बहुत कम संख्या में पहुँचे और आगे जो भी मीटिंग होगी उसमें बहुत बड़ी संख्या में आप सभी लोग पहुंचेगे और भी कोई अगर ग्रुप में अपने विचार प्रकट करना चाहता है तो वह अपने विचार प्रकट करें धन्यवाद संजय सिंह चौहान ग्रुप एडमिन समता निकेतन🙏🙏🙏🙏🙏

नोट: जब तक आप सभी लोग अपने विचार ग्रुप में प्रकट नहीं करेंगे तब तक हम इसको आगे कैसे बड़ा पाएंगे कैसे इसकी शुरुआत होगी आप सभी बताएं कि आप क्या चाहते हो धन्यवाद

No comments:

Post a Comment