Thursday, October 28, 2021
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, अपना स्कूल जाखाधार,चकराता, अक्टूबर-2021,
दिनांक:-28/10/2021, आज स्कूल के सभी बच्चो को मध्यांतर में दूध के साथ बनी दलिया (खीर) खिलाई गई। दूध के साथ बना मीठा दलिया छोटे बच्चे बहुत पसंद करते हैं। चित्र में बच्चे बडे चाव से मीठी खीर का सेवन कर रहे हैं।
Mid day meal program Apna School Smta Niketan, Oct.2021.
दिनांक:- 28/10/2021, को अपना स्कूल समता निकेतन में सभी छात्र छात्राओ को सूखे मेवे (बादाम) बांटे गये। चित्र में श्रीमती राधा जी बच्चो को बडे प्रेम से बादाम बांट रही हैं।
A doctor visits the school
Dr Nirmal Singh Mewada, a fresh medical graduate from Gwalior, recently visited us. He visited the school on 21st Oct. 2021, and spent some time with children, discussing health & hygiene - and playing football with them. Children had many questions to ask him about Gwalior...
Wednesday, October 27, 2021
Sarigad Watershed Project, Oct.2021.(Management Meeting at Smta Office)
दिनांक: 25/10/2021, को प्रात: 10:30 बजे से समता कार्यालय विकास नगर में सारीगाड जलागम के दूसरे वर्ष की कार्य योजना तैयार करने के लिये एक विशेष बैठक आहूत की गई, बैठक में समता के सभी जलागम कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभी के सहयोग से दूसरे वर्ष 2021,22 के लिये कार्य योजना तैयार की गई। तथा अक्टूबर से ही कार्य प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त ऑडिट के प्रश्नो की रोशनी में financial guidelines पर बात चीत हुई और इसे लिखित रूप दिया गया ताकि सभी कार्य कर्ता सुचारु रूप से काम कर सकें। समता विद्यालय से श्री चैन सिंह जी, सारिगाड़ जलागम से श्री दरम्यान सिंह जी तथा सोहन सिंह जी - और समन्वयन केंद्र विकासनगर से, वॉलिंटियर हिमांशु, श्री शोभित पुंडिर जी, सुल्तान सिंह रावत जी तथा डाईरेक्टर डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव ने इस लगभग तीन घंटे चली कार्यशाला में भाग लिया। आखिर में हम सभी समता के कार्यकर्ता मानॉस उनी दास (स्पेन) व जलागम में सहयोगी ग्रामवासीयो का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होने गत 2020,21 के वित्तीय वर्ष में कोरोना महामारी के चलते भी हमरा भरपूर सहयोग किया, तथा जलागम कार्य योजना को पूरा करवाया।
Mid day meal pogram, Apna School Jakhadhar, 28,Oct.2021.
आज सभी बच्चो को मध्यान्तर में गरम गरम खिचडी परोसी गई। सर्द मौसम में बच्चे गरम खिचडी बहुत पसंद करते हैं।चित्र में बच्चे बडे चाव से खिचडी का सेवन कर रहे हैं।
Apna school Smta Niketan Jakhadhar,Chakrata. Mid day meal program.Oct.2021.
दिनांक; 27/10/2021. आज स्कूल में सभी छात्रो को हिमांशु रावत ने सूखे मेवे (काजु बादम) बांटे, काजु बादाम मिलने पर बच्चे बहुत उत्साहित हुए।
Saturday, October 23, 2021
अपना स्कूल जाखाधार में खेल-खेल में छोटे बच्चो का शिक्षण। अक्टूबर 2021,
अपना स्कूल में छोटे बच्चो के शिक्षण कार्य हेतू समता ने 21 सितम्बर 2021को अपने स्कूल की एक पूर्व छात्रा पूनम सुपुत्री श्री मुन्ना दास को सहायक शिक्षिका के पद पर नियुक्त किया हैं। कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय तक स्कूल बंद रहे, स्कूल बंद रहने का असर सीधा छात्रो के शिक्षण गतिविधियो पर पडा। इसी को देखते हुए समता ने छोटे बच्चो के शिक्षण कार्य के लिये कु. पूनम को स्कूल में नियुक्ति दी हैं, पूनम बच्चो को खेल खेल में बडे प्रेम से बच्चो को पढाती व सीखाती हैं। हम पूनम के शिक्षण गतिविधि को ऊपर चित्र में देख सकते हैं।
Mid day Meal Pogram Apna School Smta Niketan, Oct.2021,
दिनांक: 23/10/2021, आज अपना स्कूल जाखाधार में मध्यान्ह अवकाश के समय सभी छात्रो को गरमा गरम खिचडी परोसी गई। चकराता में आज कल मौसम काफी सर्द हो गया हैं, ऐसे मौसम में बच्चे गरम-गरम खिचडी खाना बहुत पसंद करते हैं।
WASH trg at Khirmu & Matari villages
17-20 August 2021: We conducted a 2 day training in Sarigad, focused on Corona, water borne infections and other personal hygiene issues. Villagers and youngsters participated in it. The idea was that even though water may be more available due to WIW project being run in these villages, they need to know more about how to use water safely and wisely to promote better health. Heer are some pictures:
Wednesday, October 13, 2021
महिला स्वयम सहायता समूह का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम, धूलकोट (देहरादून) अक्टूबर-2021
दिनांक 8 व 9 अक्टूबर को सारीगाड जलागम से महिला स्वयम सहायता समूह की प्रतिनिधि महिलाओ ने दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान लिल फार्म धूलकोट (देहरादून) में मशरूम के उत्पादन कैसे किया जाता हैं,कौन से सीजन में कौन सी प्रजाति का मशरूम उगाया जा सकता है, मशरूम उत्पादन के लिए कौन कौन सी चीजो की जरुरत होती हैं,आदि सभी जानकारिया लिल फार्म धूलकोट से प्राप्त की, लिल फार्म के मुख्य प्रशिक्षक फकरू दीन ने महिलाओ को प्रायोगिक तरिके से मशरूम उगाना सीखाया तथा महिलाओ ने जो स्वयम मशरूम के बैग तैयार किये थे, उन बैगो को उन्ही को उपहार स्वरुप भेंट किये। महिलाए इस शैक्षिक भ्रमण से बहुत उत्साहित नज़र आयी।
सरीगाड जलागम शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम धूलकोट(देहरा दून) अक्टूबर-2021.
सारीगाड जलागम प्रोजेक्ट से स्वयम सहायता समूह की महिलाए दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को लिल फार्म धूलकोट गई। वहाँ उन्होने मधुमक्खी पालन कैसे किया जाता हैं, मधुमक्खियो को शहद बनाने के लिये किस तरह के भोजन की आवश्यकता होती हैं,तथा अन्य सारी जानकारिया लिल फार्म से प्राप्त हुई।
Tuesday, October 12, 2021
Apna school Smta Niketan Jakhadhar, Chakrata, Mid day Meal Program. Oct.2021.
दिनांक 11/10/2021, अपना स्कूल में आज सभी बच्चो को गरमा गरम खिचडी परोसी गई।ऊपर चित्र में बच्चे बडे चाव से खिचडी का सेवन करते हुए देखे जा सकते हैं।
Monday, October 11, 2021
Condolence Message:-
दिनांक 06/10/2021, को प्रात: समता के पूर्व कार्यकर्ता सुरत राम रावत, ग्राम डेरसा(त्युनी) का दिल का दौरा पडने से आक्समिक निधन हो गया था। इस दु:खद घटना की खबर से पूरा समता परिवार शोक में हैं। और हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दे कर शांति प्रदान करे। स्व.सुरत राम जी सन 19 87 से 2007 तक समता परिवार के साथ रह कर समाज को अपनी सेवाए देते रहे, उन्होने अपनी पहचान हमेशा एक सज्जन व ईमानदार शिक्षक के रूप में बनाए रक्खी। वि.खण्ड चकराता के खनाड गांव व वि.खण्ड कालसी के मण्डोली गांव में वे लम्बे समय तक प्रा. शिक्षक रहे। इस लिये लोग उन्हे गुरु जी के नाम से ज्यादा जानते थे।उन के 20 वर्ष के कार्य काल में किये गये कार्यो को समता हमेशा याद रखेगी। समता परिवार एक बार पुन: उनकी पुण्य आत्मा को शान्ति के लिए,और उनके परिजनो को इस दुखद घडी में हौसला अफजाई के लिए प्रार्थना करता हैं, ओम शान्ति शान्ति।
Sunday, October 10, 2021
अपना स्कूल समता निकेतन जाखाधार चकराता, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, अक्टूबर-2021
आज स्कूल में सभी छात्रो को दोपहर के समय मध्यान्ह भोजन में खिचडी परोसी गई। चित्र में छात्र बडे चाव से खिचडी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Mid day meal program Apna school Smta Niketan-
दिनांक-8/10/2021, आज अपना स्कूल जाखा धार में बच्चो को मध्यान्ह भोजन हेतू दूध के साथ बनी हुई मीठी खीर बनाई गई। बच्चे मीठी खीर खूब पसंद करते हैं, ऊपर फोटो में बच्चे बडे चाव से खीर का सेवन करते हुए देखे जा सकते हैं।
Tuesday, October 5, 2021
Mid day Meal Prog. Apana School Smta Niketan,Jakhadhar,Chakrata-2021.
दिनांक-5/10/2021, अपना स्कूल के सभी बच्चो को आज दोपहर अवकाश के समय गरम गरम खिचडी परोसी गई। गरम गरम खिचडी का लुफ्त लेते हुए चित्र में बच्चे दिखाई दे रहे हैं।
2 अक्टूबर 2021, गांधी जयंती पर अपना स्कूल में ध्वजारोहण्।
दिनांक- 2 अक्टूबर 2021 को अपना स्कूल समता निकेतन में महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, तथा छात्रो हेतू खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कुछ अभिभावको ने भी स्कूल में आ कर छात्रो का उत्साह वर्धन किया। शिक्षको छात्रो व अभिभावको ने बडे उत्साह के साथ गांधी जयंती मनाई।
Subscribe to:
Posts (Atom)