Wednesday, October 13, 2021
महिला स्वयम सहायता समूह का शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम, धूलकोट (देहरादून) अक्टूबर-2021
दिनांक 8 व 9 अक्टूबर को सारीगाड जलागम से महिला स्वयम सहायता समूह की प्रतिनिधि महिलाओ ने दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान लिल फार्म धूलकोट (देहरादून) में मशरूम के उत्पादन कैसे किया जाता हैं,कौन से सीजन में कौन सी प्रजाति का मशरूम उगाया जा सकता है, मशरूम उत्पादन के लिए कौन कौन सी चीजो की जरुरत होती हैं,आदि सभी जानकारिया लिल फार्म धूलकोट से प्राप्त की, लिल फार्म के मुख्य प्रशिक्षक फकरू दीन ने महिलाओ को प्रायोगिक तरिके से मशरूम उगाना सीखाया तथा महिलाओ ने जो स्वयम मशरूम के बैग तैयार किये थे, उन बैगो को उन्ही को उपहार स्वरुप भेंट किये। महिलाए इस शैक्षिक भ्रमण से बहुत उत्साहित नज़र आयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment