Thursday, March 3, 2022
मशरुम उत्पादन जलागम क्षेत्र सारीगाड जलागम प्रोजेक्ट। मार्च-2022.
दिनांक:-3/03/2022, सारीगाड जलागम क्षेत्र के ग्राम मताडी निवासी श्री अरविन्द राणा ने कुछ समय पहले लिल फार्म धूलकोट (सेलाकुई) से मशरुम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अरविन्द राणा ने अपने गांव के एक कमरे में मशरुम उगाने का कार्य शुरू किया, कुछ ही समय में उन्हे मशरुम उगने के अच्छे नतीजे मिलने लगे। अरविन्द राणा जी के तर्ज पर ग्राम खिर्मु के मुख्या श्री गबर सिंह जी भी मशरुम उत्पादन के कार्य में व्यस्त हैं, उन्हे बडी उम्मीद हैं कि उनकी मेहनत जरुर रंग लाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment