Thursday, July 11, 2024

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मून कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियो को पोषण किट वितरण..







 


दिनांक:- 10 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगियो को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ.बी.एस. रावत द्वारा पोषण किट वितरित किए गए। पोषण किट नि-क्षय मित्र समता एन.जी.ओ.चकराता द्वारा, के.राम चंद्र राव ट्रांसमिशन और प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से प्राप्त ग्रांट(CSR Fund)से प्रदान किए गए।समता एन.जी.ओ. द्वारा जनपद के 100 क्षय रोगियो को आगामी छ: माह तक पोषण किट उपलब्ध करायी जायेगी। पोषण किट योजना के शुभारम्भ के अवसर पर जूम मीटिंग के माध्यम से राज्य क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ.पंकज़ सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा उन्होने CSR Fund के माध्यम से पोषण किट उपलब्ध कराने के लिए फंडिंग़ एजेंसी और सहयोगी संस्था समता की सराहना की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.कुलबीर सिंह राणा द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में चल रही गतिविधियो से उपस्थित सभी लोगो को अवगत कराया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार के सन्युक्त सचिव (क्षय रोग कार्यक्रम), समता संस्था के निदेशक श्री कुंवर सिंह चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री वर्षा कौशिक, डॉट्स कार्यक्रम उत्तरकाशी के अधिकारी उपस्थित रहे।  इति.

No comments:

Post a Comment